Congress interim president Sonia Gandhi has once raised the question of lack of PPE kit and poor quality. In the meeting of the Congress Working Committee, Sonia Gandhi expressed concern over the poor quality of PPE kits and said that corona testing is happening in small numbers in the country, this is a very serious matter.
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक बार पीपीई किट की कमी और खराब गुणवत्ता का सवाल उठाया है.कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में सोनिया गांधी ने पीपीई किट की खराब क्वालिटी पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि देश में कोरोना टेस्टिंग अभी बहुत कम संख्या में हो रही है, ये काफी गंभीर बात है.
#PPEKit #SoniaGandhi #Congress